रायपुर

CG Traffic Rules: अब सड़कों पर ऐसी हरकत करना पड़ेगा भारी, ट्रैफिक पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

CG Traffic Rules: बुलेट चालक सावधान... राजधानी में सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस, 80 बुलेट वाहनों पर की चालानी कार्यवाही, ये गलती पड़ेगी भारी...

रायपुर,CG Traffic Rules: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. तेज आवाज और तेज गति से वाहन चलाने वाले बुलेट वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 80 बुलेट गाड़ियों का 5-5 हजार रुपये का चालान काटा गया. इतना ही नहीं स्टंट करते हुए बुलेट समेत कई स्पीड बाइक भी जब्त की गईं. मुझे बताओकि शहर के अलग-अलग मुख्य चौराहों पर ये विशेष अभियान चलाया गया।

CG Traffic Rules:  बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त

पुलिस अधीक्षक यातायात ओमप्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन पर यातायात थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर 11 सितंबर 2024 को रात्रि में शहर में तेज ध्वनि एवं फर्राटे के साथ चलाने वाले बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु रायपुर शहर के श्री राम मंदिर टर्निंग, तेलीबांधा थाना तिराहा, अवंती विहार अंडर ब्रिज, तेलीबांधा चौक, आनंद नगर चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक एवं जय स्तंभ चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया।

CG Traffic Rules: चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से बुलेट वाहन चालकों पर निगरानी की गई,

जो अपने वाहन के साइलेंसर परिवर्तन कर तेज आवाज एवं फर्राटे के साथ वाहन चलाते हैं। इस दौरान 80 बुलेट वाहन चालक पकड़े गए जिस पर मोटर यान अधिनियम की धारा 182 (ए) 4 के तहत कार्यवाही करते हुए 5000 – 5000₹ का चालान काटा गया। स्पीड बाइकर्स, स्टंट करने वाले एवं साइलेंसर परिवर्तन कर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। यातायात पुलिस रायपुर अपील करती है कि सड़क पर स्टंट ना करें, साइलेंसर परिवर्तन न करें, यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button