CGPSC Scam Case: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई की छापेमारी, बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर छापा, बेटे का हुआ चयन
CGPSC Scam Case: पीएससी भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम इसी मामले की जांच करने बुधवार सुबह कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के तिफरा स्थित पुराने आवास...
बिलासपुर,CGPSC Scam Case: पीएससी भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम बुधवार सुबह तिफरा निवासी कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची। टीम के सदस्य पीएससी घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता के घर की तलाशी ली जा रही है.
CGPSC Scam Case: तिफरा स्थित कांग्रेस नेता और पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन
पीएससी के माध्यम से सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है। इसके साथ ही कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं के रिश्तेदारों और राज्य सरकार के अधिकारियों का भी चयन किया गया है. तब विपक्ष में रही भाजपा ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने मामले की जांच की मांग की. बीजेपी सरकार आते ही मामला सीबीआई को सौंप दिया गया.
कई नेता और अधिकारी जांच के घेरे में
सरकार ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है. बीजेपी नेताओं ने कई पदाधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठाए हैं. अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की लिस्ट में कई नेता और अधिकारी शामिल हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.