क्रिकेटमुख्य समाचार
Trending

Champions Trophy 2025 Team India: रोहित-विराट की जोड़ी का क्या होगा अगला प्लान, जय शाह ने किया ऐलान!

Champions Trophy 2025 Team India: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर जय शाह ने जवाब दिया है.

स्पोर्ट्स, Champions Trophy 2025 Team India: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई है. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में रवींद्र जड़ेजा भी शामिल हो गए हैं. अब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करनी है। विराट और रोहित इसमें खेलेंगे या नहीं, इसका जवाब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 वर्ल्ड कप (Champions Trophy 2025 Team India) जैसी टीमें बनेंगी. इसमें रोहित और विराट भी होंगे.

फरवरी में होना है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन (Champions Trophy 2025 Team India)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में होना है. यह वनडे फॉर्मेट में होगा. टीम इंडिया का अगला लक्ष्य यह आईसीसी खिताब है. इसमें विराट और रोहित भी खेलेंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया सभी खिताब जीते. हमारे पास सबसे बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है. इस टीम से सिर्फ तीन खिलाड़ी जिम्बाब्वे से खेलने जा रहे हैं. जिस तरह से हमारी टीम आगे बढ़ रही है, अगला लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी है इसमें सीनियर खिलाड़ी भी खेलेंगे.

वनडे और टेस्ट पर फोकस करेंगे रोहित-विराट

दरअसल विराट और रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये दोनों खिलाड़ी अब टी20 इंटरनेशनल में नहीं खेलेंगे. कोहली और रोहित अब वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को चुना है.

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. इसमें कुल 8 टीमें 15 मैच खेलेंगी. लेकिन शायद टीम इंडिया यहां खेलने नहीं जाएगी. इसे लेकर कई बयान सामने आ चुके हैं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा सकता है. टीम इंडिया के मैचों का आयोजन किसी अन्य स्थान पर किया जा सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button