कोरबा

Chhattisgarh Accident News: तेज रफ्तार थार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, टक्कर मारने के बाद थार चालक वाहन लेकर फरार, एक की मौत, बाल बाल बची मासूम

Chhattisgarh Accident News: तेज रफ्तार थार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, ट्रेलर की चपेट में आने से एक की मौत, एक को गंभीर चोट, बाल-बाल बचा मासूम बच्चा

कटघोरा, Chhattisgarh Accident News: कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा (Chhattisgarh Accident News) हुआ है. तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक चालक विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और 6 साल की बच्ची को मामूली चोटें आईं. यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है.

कटघोरा-कोरबा मार्ग पर टक्कर मारने के बाद थार चालक वाहन लेकर फरार (Chhattisgarh Accident News)

जानकारी के मुताबिक, यह भीषण सड़क हादसा आज सुबह करीब 11:30 बजे कटघोरा-कोरबा मार्ग पर जेंजरा के पास गोड़मा नाला के पास हुआ. हादसे के बाद हादसा करने वाला थार चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया और ट्रेलर वहीं रुक गया. घटना के बाद स्थानीय राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी और वाहनों का जाम लग गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल कटघोरा थाने को दी. जहां कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और 108 वाहन से तत्काल घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल एनटीपीसी जमनीपाली पाली के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे को अंजाम देने वाली थार गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button