रायपुर
Trending

Chhattisgarh Coal Scam: कोल स्कैम में सौम्‍या और रानू से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी

कोयला घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल की महिला सेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया से पूछताछ दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है।

रायपुर, Chhattisgarh Coal Scam: कोयला घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल की महिला सेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया से पूछताछ दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सुबह रानू साहू और सौम्या चौरसिया से पूछताछ करने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची. आपको बता दें कि रानू और सौम्या से पूछताछ के लिए कोर्ट ने एसीबी और आईओडब्ल्यू को तीन दिन का समय दिया है |

इससे पहले गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने उनसे सात घंटे तक पूछताछ की थी

दोनों को आमने-सामने बैठाकर अधिकारियों ने पूछा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किन-किन अधिकारियों, प्रभावशाली व्यवसायियों, नेताओं और मंत्रियों ने कोयला परिवहन के बदले पैसे लेकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया था?

पहले दिन नहीं मिला एक भी संतोषजनक जवाब

जानकार सूत्रों ने बताया कि एसीबी की टीम ने दोनों निलंबित महिला अधिकारियों से करीब 30-30 सवाल पूछे, लेकिन एक भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. उल्टे उन्होंने यह कहकर बचने की कोशिश की कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है. सारा खेल सतही है. ईडी को भी पूरी जानकारी दे दी है. फिर भी जांच ठीक से नहीं हुई. एसीबी टीम ने अपने साथ लाये लैपटॉप में उनका बयान दर्ज किया

गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद 29 मार्च से एक अप्रैल तक एसीबी, ईओडब्ल्यू की टीम ने कोयला, शराब घोटाले के साथ महादेव एप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद 12 से अधिक आरोपितों से पूछताछ की थी। वहीं अब कोर्ट के आदेश पर दूसरी बार सात अप्रैल (तीन दिन) तक रानू साहू और सौम्या सौरसिया से पूछताछ करेगी।

इनसे हो चुकी है पूछताछ

एसीबी ने कोयला घोटाले के मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आइएएस समीर बिश्नोई, सुनील अग्रवाल, शराब घोटाले केस में अरविंद सिंह, महादेव एप सट्टेबाजी केस में निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, निलंबित कांस्टेबल भीम सिंह, असीम दास समेत अन्य से पूछताछ कर चुकी है। वहीं कोयला कारोबार से जुड़े 50 से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी कर तलब किया जा रहा है। ईडी ने मामले में अब तक 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ईडी के प्रतिवेदन के बाद केस दर्ज कर अब एसीबी ने जांच शुरू की है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button