Chhattisgarh Crime News: भाटापारा शहर में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जानिए पूरी खबर….
Chhattisgarh Crime News: पत्थर से कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, एक संदिग्ध पुलिस हिरासत में
भाटापारा, Chhattisgarh Crime News: जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भाटापारा शहर में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या (Chhattisgarh Crime News) कर दी गई है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक भाटापारा सिटी थाना क्षेत्र के माता देवालय वार्ड के शांतिनगर में बीती रात 50 वर्षीय व्यक्ति अखिलेश यादव का खून से सना शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक एक मिल में मजदूरी करता था.
पत्थर से कुचलकर हत्या (Chhattisgarh Crime News)
इस मामले में थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि घटना रात करीब 2 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली कि वहां अखिलेश यादव नाम के एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि घटना कैसे और क्यों हुई. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और घटना स्थल के पास खून का धब्बा लगा एक बड़ा पत्थर मिला है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है.
घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. आपको बता दें कि भाटापारा सिटी थाना क्षेत्र में आए दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. जिसका मुख्य कारण नशा माना जा रहा है। आज की घटना भी इसकी एक वजह हो सकती है, जिसका खुलासा पुलिस जांच के बाद होगा.