Chhattisgarh News: ‘स्वतंत्रता दिवस’के अवसर पर 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित’
Chhattisgarh News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज एक पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने 15 अगस्त 2024 दिन (गुरुवार) को ’’स्वतंत्रता दिवस.....
बेमेतरा, Chhattisgarh News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज एक पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने 15 अगस्त 2024 दिन (गुरुवार) को ’’स्वतंत्रता दिवस’’ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश दिए हैं,
देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियम एवं अन्य बिंदुओं पर शासन निर्देश के बिंदु क्रमांक 16 (16.1) के अनुसार ’’स्वंतत्रता दिवस’’ दिनांक 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त शुष्क दिवस में जिला बेमेतरा में स्थित समस्त देशी मदिरा दुकानें सी.एस.-2 (घघ), समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल.-1 (घघ),समस्त देशी/विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें सी.एस. -2 (घघ-कम्पोजिट) एवं समस्त मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता) एवं एफ.एल, (ख-अहाता) को दिनांक 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु एतद् द्वारा आदेशित किया जाता है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने आदेशित किया गया है।