रायपुर

Chhattisgarh News: जिले के 2380 लखपति दीदियों को किया गया सम्मानित

Chhattisgarh News: कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री एस. आलोक के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्ड....

 महासमुंद, Chhattisgarh News: कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री एस. आलोक के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्ड के संकुल संगठन में लखपति दीदीयों के साथ प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया तथा आजीविका गतिविधि से लाभ प्राप्त कर लखपति बनी 2380 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Chhattisgarh News:  ग्रामीण विकास मंत्रालय, अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के तहत

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगाँव से देश भर की लखपति दीदियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम के तहत जिले में 273 स्व-सहायता समूह को 6 करोड़ 44 लाख 55 हजार बैंक ऋण वितरण किया गया तथा रिवाल्विंग फण्ड एवं सीआईएफ वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी जनपद के महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन व संकुल संगठन के सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित थे।

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button