Chhattisgarh News: मारे गये 29 नक्सलियों की हुई शिनाख्त कलपर-आपाटोला मुठभेड़ में
कल्पर-अपाटोला मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान के दौरान पता चला कि दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के अलावा मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोनल कमेटी के माओवादी कैडर भी कल्पर-अपाटोला जंगल में मौजूद थे.
कांकेर, Chhattisgarh News: कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना अंतर्गत हापाटोला, कल्पर, बिनागुंडा और कोरोनार के सीमावर्ती जंगलों में 16 अप्रैल को डीआरजी कांकेर और बीएसएफ 94वीं वाहिनी के संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद 29 नक्सलियों के शवों की पहचान और अन्य कार्यवाही की जानी है पूरा होना। रहा है। यह कार्य लगातार 4 दिनों से किया जा रहा था, जो आज पूरा हो गया है.
मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
कल्पर-अपाटोला मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान के दौरान पता चला कि दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के अलावा मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोनल कमेटी के माओवादी कैडर भी कल्पर-अपाटोला जंगल में मौजूद थे. बता दें कि 29 माओवादी कैडरों में से उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी के डिवीजनल कमेटी सदस्य शंकर राव और उनकी पत्नी एरिया कमेटी सदस्य रीता तेलंगाना राज्य के वारंगल और आदिलाबाद जिले के रहने वाले हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़(MMC) जोनल कमेटी के माओवादी सुरेखा महाराष्ट्र राज्य के जिला गढ़चिरौली निवासी के रूप में हुई है. प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के प्रमुख लड़ाकू दल जिसे PLGA के रूप में जाना जाता है, उनमें से भी 14 माओवादी कैडर को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में ढेर किया गया है.