Chhattisgarh News: कांग्रेस आज करेगी विधानसभा का घेराव, रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सरकार को घेरा, कहा- अपराध आसमान छू रहा है.
Chhattisgarh News:प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा आदि मुद्दों को लेकर बुधवार को विधानसभा का घेराव करेगी। इससे निपटने....
रायपुर, Chhattisgarh News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा आदि मुद्दों को लेकर बुधवार को विधानसभा का घेराव करेगी। विधानसभा घेराव में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी बुधवार सुबह रायपुर पहुंचे।एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘विधानसभा घेराव’ का आह्वान किया है. आज प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जिस तरह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं, अपराध आसमान छू रहा है. इस राज्य में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो कभी नहीं होती थीं.’
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Congress state in-charge Sachin Pilot says, "Pradesh Congress Committee has called for 'Vidhan Sabha gherao'. Congress workers from across the state will be present today. The way incidents are happening every day, crime is skyrocketing, such… pic.twitter.com/NyqBU60YiE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2024
कानून व्यवस्था का पालन नहीं हो रहा है और मुझे लगता है कि सरकार का ध्यान शासन पर नहीं है, उनका ध्यान सिर्फ विपक्ष को निशाना बनाने, कांग्रेस के लोगों को परेशान करने पर है। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हम जनता की आवाज उठाने के लिए उन मांगों के साथ सरकार को जगाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यहां की सरकार रायपुर से नहीं चल रही है दिल्ली से यहां राज्य स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता।इधर, कांग्रेस के प्रदर्शन से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी तैयारी की है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही विधानसभा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। विधानसभा के काफी पहले ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने की रणनीति बनाई गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता समेत कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में शामिल रहेंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था, बिजली कटौती साथ ही दर में बढ़ोतरी, बलौदाबाजार हिंसा, फर्जी नक्लली मुठभेड़ जैसे कई मुद्दों को लेकर विष्णु देव सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।