Chhattisgarh News: रानू साहू और सौम्या चौरसिया से EOW – ACB को जेल के भीतर ही सवाल-जवाब करने तीन दिन के लिए मिली मंजूरी
जेल में बंद आईएएस रानू साहू और निलंबित डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया से पूछताछ की इजाजत मांगने ईओडब्ल्यू और एसीबी कोर्ट पहुंची, जहां कोर्ट ने उन्हें इजाजत दे दी.
रायपुर, Chhattisgarh News: जेल में बंद आईएएस रानू साहू और निलंबित डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया से पूछताछ की इजाजत मांगने ईओडब्ल्यू और एसीबी कोर्ट पहुंची, जहां कोर्ट ने उन्हें इजाजत दे दी. आपको बता दें कि ईओडब्ल्यू और एसीबी ने दो दिन की पूछताछ के लिए विशेष कोर्ट में आवेदन दिया है. कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया और रानू साहू। आरोपी के वकील ने कोर्ट में अर्जी का विरोध भी नहीं किया है. ईओडब्ल्यू और एसीबी ने 6 से 8 अप्रैल तक पूछताछ के लिए आवेदन किया है। जहां एजेंसी को कोर्ट से 3 दिन का समय मिलाअनुमति मिली है। कोर्ट ने ईओडब्ल्यू और एसीबी ने 4, 5 और 7 अप्रैल को पूछताछ के लिए अनुमति दे दी है।
कोयला घोटाले और शराब घोटाले के आरोपियों से एसीबी-ईओडब्ल्यू लगातार पूछताछ कर रही है
आरोपियों से पूछताछ जारी कोयला घोटाले और शराब घोटाले के आरोपियों से एसीबी-ईओडब्ल्यू लगातार पूछताछ कर रही है. दूसरे दिन भी एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची और आरोपियों से पूछताछ जारी है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू की टीम आज निलंबित आईएएस समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी से सवाल-जवाब करने वाली है. शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने सभी आरोपियों से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. विशेष अदालत से अनुमति मिलने के बाद टीम पूछताछ कर रही है कोर्ट से 29 से 2 अप्रैल तक पूछताछ करने की अनुमति मिली है।
इन आरोपियों से हो रही है पूछताछ शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी मामले में असीम दास, भीम यादव और सतीश चंद्राकर, कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर।