Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री साय और मंत्री के नाम पर जीएसटी अधिकारी को मिली धमकी, व्यापारी पर कार्रवाई शुरू
Chhattisgarh News: जीएसटी अधिकारी को कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि दो व्यापारियों ने इंस्पेक्टरों से अभद्रता की और धमकी दी.....
रायपुर, Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का नाम लेकर राज्य जीएसटी कर निरीक्षक को धमकी देने वाले दो व्यवसायियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. जीएसटी अधिकारी ने कथित तौर पर रूप से धमकाने वाले आडियो के इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए।शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों ने महेश कॉलोनी गुढ़ियारी स्थित योगेश कमर्शियल के मुनीश कुमार शाह और दलदलसिवनी स्थित जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन के राहुल शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है.
बताया जाता है कि इन दिनों राज्य जीएसटी द्वारा फर्जी फर्मों और संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए कलाई मापदंडों के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। राज्य जीएसटी कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा उनके प्रतिष्ठानों पर भौतिक सत्यापन के लिए गए थे। आरोप है कि दोनों कारोबारियों ने निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी। इसका आडियो भी प्रसारित हुआ है।
विष्णु देव से मेरे बारे में पूछ लेना…
प्रसारित आडियो में महिला जीएसटी अफसर को एक कारोबारी यह कहते हुए धमका रहा है कि विष्णु देव से मेरे बारे में पूछ लेना, ओपी चौधरी को बुलाऊं क्या…? आडियो में कारोबारियों ने जीएसटी निरीक्षकों को मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का नाम लेते हुए धमकी दी। इसके कारण शासकीय कार्य में बाधा हुई।
शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने के लिए इन पर तगड़ा जुर्माने के साथ ही पंजीयन भी रद हो सकता है। राज्य जीएसटी ने व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में जाकर पड़ताल की और कर चोरी और जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर विभाग ने दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच जब्ती की कार्यवाही की।