Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्टील उद्योगों की हड़ताल से दो दिनों में 175 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान, 2 अगस्त को मंत्री के साथ होगी बैठक
Chhattisgarh News: बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार रात से छत्तीसगढ़ की 150 से ज्यादा स्टील और फेरो एलॉय फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य.....
रायपुर,Chhattisgarh News: बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील प्लांटों के साथ-साथ फेरो एलायंस की हड़ताल से दो दिनों में 175 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हुआ है. उद्योगपतियों का कहना है कि इस घाटे में रॉयल्टी, जीएसटी, अप्रत्यक्ष कर और इकाइयों द्वारा उपभोग किए गए हिस्से का नुकसान शामिल है। मालूम हो कि सोमवार आधी रात से राज्य की 150 से अधिक स्टील और फेरो एलॉय फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य ठप है.छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने कहा कि इस नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की ड्यूटी बढ़ाने और उद्योग द्वारा उत्पादन बंद करने पर आती है. अगर औद्योगिक हड़ताल आगे भी जारी रही तो घाटा और बढ़ेगा.
Chhattisgarh News: इससे केवल राजस्व का नुकसान ही नहीं
बल्कि रोजगार भी प्रभावित होंगे और उत्पादन प्रभावित होने से बाजार में शार्टेज की स्थिति भी पैदा होगी। नचरानी ने बताया कि अभी 2 अगस्त को इस संबंध में फिर से बैठक होने वाली है, बैठक के बाद ही हड़ताल के संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यह हड़ताल आगे बढ़ी तो काफी नुकसान होगा।
प्रतिदिन 30 हजार टन स्टील उत्पादन नहीं हो रहा
हड़ताल और उच्च शुल्क के कारण प्रतिदिन 30,000 टन स्टील का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। इस प्रकार दो दिनों में 60 हजार टन स्टील उत्पादन प्रभावित हुआ है। उद्योगपतियों का कहना है कि बढ़ी हुई बिजली दरों के कारण वे पड़ोसी राज्यों के साथ प्रतिस्पर्धा भी नहीं कर पा रहे है। शासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इसका समाधान निकाले और बढ़ी हुई बिजली दर वापस लें।