Chhattisgarh News: इलाज के दौरान कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने सेंट्रल जेल प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला
अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। मौत के बाद पहुंचे परिजनों ने सेंट्रल जेल प्रशासन पर मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है
अंबिकापुर, Chhattisgarh News: अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। मौत के बाद पहुंचे परिजनों ने सेंट्रल जेल प्रशासन पर मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि वह बीमार नहीं थे, फिर उनका इलाज क्यों कराया जा रहा था, यह कोई नहीं बता रहा है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. इधर जेल प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है |
दरअसल, हाल ही में सन्ना थाना पुलिस ने ग्राम कंदरई निवासी जगत पाल को आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था
कार्रवाई के बाद आरोपी को 5 अप्रैल को सेंट्रल जेल अंबिकापुर में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण जगत पाल को उसी दिन मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना मिलने पर अंबिकापुर पहुंचे परिजनों ने सेंट्रल जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं |
कुछ भी कहने से बचे जेल प्रहरी
मृतक की पत्नी फूलमती का आरोप है कि उसके पति को जेल में पीटा गया था. उसके दोनों घुटनों और शरीर पर चोट के निशान हैं. उनके पति को कोई बीमारी नहीं थी, फिर अस्पताल में उनका इलाज किस बात का हो रहा था. जेल प्रबंधन ने उन्हें पति की बीमारी की जानकारी नहीं दी. उनकी मौत की खबर मिलते ही वह अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंच गईं। यहां भी जेल प्रहरियों से पूछने पर वे कुछ भी बता देते हैं. जिसके बाद मृतक की पत्नी फूलमती ने इस संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस संबंध में केंद्रीयअधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने अपना पक्ष रखने फोन रिसीव नहीं किया और न ही मीडिया से कोई बात की।