गरियाबंद

Chhattisgarh News: हाथों में मेहंदी लगाए बैठी थी दुल्हन, तभी फेरों से पहले दूल्हे ने किया ऐसा काम, पूरे परिवार में मच गया हड़कंप

Chhattisgarh News: यहां बालोद जिले के दल्लीराजहरा के रहने वाले दूल्हा अनिल गंधर्व की शादी गरियाबंद जिले के रावण भाटा डागबँगला में ​तय हुई थी...

गरियाबंद, Chhattisgarh News: हालाँकि दहेज अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन आज भी देश में होने वाली शादियों में लोग उपहार के रूप में दहेज देते हैं। दूसरी ओर, समाज दहेज के खिलाफ है फिर भी लोग शादियों में दहेज की मांग करते हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया है. दहेज कम मिलने और वरमाला में सोना न होने पर नाराज दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे के इस फैसले से दोनों पक्षों के बीच हंगामा मच गया.

Chhattisgarh News:  मिली जानकारी के अनुसार, घटना सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रावण भाटा डागबँगला का है

दरअसल, यहां बालोद जिले के दल्लीराजहरा के रहने वाले दूल्हा अनिल गंधर्व की शादी गरियाबंद जिले के रावण भाटा डागबँगला में ​तय हुई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम को बाजे गाजे के साथ बारात निकली, पूरा बाराती धूमाधाम से बाजे गाजे के साथ विवाह स्थल तक पहुंचे। इस दौरान बारात स्वागत को लेकर विवाद हो गया। जैसे तैसे विवाद शांत होने के बाद दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने के लिए स्टेज पर गए। लेकिन यहां समय हल्के फुल्के कम किमत के वरमाला की बात कहते हुए सोने की चैन वअन्य दहेज के सामान मांगने की बात पर विवाद बढ़ता गया। जिसके बाद दूल्हा ने दहेज कम देने की वजह से शादी करने से इनकार कर दिया।

दूल्हे के इस फैसले के बाद दुल्हन पक्ष में कोहराम मच गया

काफी समझाने के बाद भी दूल्हा नहीं माना।इधर दुल्हन और उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने इस बात की शिकायत थाने में दी। दुल्हन की मां और दुल्हन के चाचा ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए पहले गरियाबंद थाना और फिर गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपना आवेदन सौंपा। आवेदन में दहेज कम होने के चलते दूल्हा और उसके परिजनों के द्वारा बारात बिना शादी के वापस ले जाने की बात कहते हुए दूल्हे के परिजनों पर कार्यवाई की गुहार लगाई।

दुल्हन और उसके परिजनों का आरोप है कि कुलदीप परिवार में 2 दिन पूर्व शादी का आयोजन था

बारात छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा के रहने वाले दूल्हा अनिल गंधर्व के परिजन बरात ले कर पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम को बाजे गाजे के साथ बारात निकली, दूल्हा के परिजन काफी नाचते गाते विवाह स्थल तक पहुंचे थे। लेकिन शादी के पहले दूल्हे ने दहेज की डिमांड की। जिसके बाद विवाद हो गया और दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले गया। जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की शिकायत रात में ही गरियाबंद थाना में दी और दूसरे दिन दोपहर को गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले को भी लिखित आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने भी तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर से बात करने पर वे कहते हैं शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है विवेचना जारी है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button