महासमुंद

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस सरपंच ने अपनी मांग को लेकर दिल्ली में किया अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लेटकर पहुंचे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास

Chhattisgarh News: सड़क की मांग को लेकर ग्राम पंचायत बम्बुरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने दिल्ली की सड़क पर अनोखा प्रदर्शन किया है. महासमुंद....

महासमुंद, Sarpanch ka Anokha Pradarshan: सड़क की मांग को लेकर ग्राम पंचायत बम्बुरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने दिल्ली की सड़क पर अनोखा प्रदर्शन किया है. महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत बम्बुरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने सड़क पर लेटकर और दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवास तक सड़क पर लेटकर और रोल करके ग्राम रामडबरी से बावनकेरा तक 2 किमी सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग रखी है।

Chhattisgarh News:  गौरतलब है कि रामाडबरी से बावनकेरा तक 2 किमी पक्की सड़क के लिए

सत्र 2023 में 2 करोड़ 53 लाख 71 हजार रुपये की राशि स्वीकृत होने के बावजूद टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. बरसात के दिनों में रामाडबरी गांव टापू बन जाता है। रामाडबरी तक पक्की सड़क न होने के कारण बरसात के मौसम में परिवहन बहुत कठिन हो जाता है और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को खाट पर ले जाना पड़ता है। शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं.राशन एवं किराना सामान नहीं पहुंच पाता है। कच्ची सड़क पर लगातार दुर्घटना होती है। सड़क नहीं होने के कारण शादी विवाह नहीं होता और ना ही इस गाँव मे कोई शादी करने के लिए तैयार ही होता है। ग्रामीण लगातार मंत्री से लेकर अधिकारियों से माँग कर थक चुके हैं। ग्राम पंचायत बम्बूरडीह का आश्रित ग्राम रामाडबरी लगभग 900 की आबादी वाला ग्राम है। दिलचस्प है कि रामाडबरी के ग्रामीणों ने चंदा करके सरपंच को सड़क की माँग के लिए दिल्ली भेजा है।

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button