बिलासपुर

Chhattisgarh Police Raid: देशी पिस्तौल से भरी ’52 परियां, पुलिस ने मारा छापा!

Chhattisgarh Police Raid: कोटा पुलिस ने करपीहा के जंगल में जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से हरीश उर्फ गोलू सिंह के पास एक देशी पिस्तौल मिला।

बिलासपुर, Chhattisgarh Police Raid: कोटा पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों पर छापा मारा. इसमें 7 जुआरियों को घेरकर पकड़ लिया गया. इसमें जिला बदर हरीश उर्फ ​​गोलू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया.

कोटा में जुआरियों की गिरफ्तारी (Chhattisgarh Police Raid)

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस ने ग्राम करपीहा के जंगल में जुआ खेल रहे लोगों पर छापा मारा। पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें जिला बदर हरीश उर्फ ​​गोलू सिंह पिता स्वर्ग अथवा सुभाष सिंह ठाकुर उम्र 50 वर्ष पता पुरानीबस्ती कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर, विजय बंजारे पिता आजू राम बंजारे उम्र 30 वर्ष पता ग्राम लमकेना थाना कोटा, संजू मेहर पिता द्वारका प्रसाद मेहर उम्र उम्र 34 वर्ष पता लोरमी थाना लोरमी जिला मुंगेली,रोशन पटले पिता दाऊद उम्र 23 वर्ष पता अखबार थाना लोरमी जिला मुंगेली, हेमंत रात्रे पिता विमल उम्र 24 वर्ष पता विचारपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली, मुकेश चंद्राकर पिता रामलाल चंद्राकर उम्र 42 वर्ष पता कोड़ापुरी थाना कुंडा जिला कबीरधाम, नारायण महरा पिता चंद्रा राम उम्र 42 वर्ष पता डबरा पारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया।

Chhattisgarh Police Raid

छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा

उनके कब्जे से 91 हजार 720 रुपये, 10 बाइक, 1 कार, 7 मोबाइल फोन जब्त किए गए। साथ ही तलाशी के दौरान जिला बदर गोलू ठाकुर के कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 14, 15 और छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button