छत्तीसगढ़

Chhattisgarh State Power Company: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में विभिन्न पदों के लिए फर्जी भर्ती के नाम पर ठगी, जानिए पूरा मामला…

Chhattisgarh State Power Company: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी प्रबंधन ने बेरोजगार युवाओं को सचेत करते हुए ऐसे फर्जी विज्ञापनों पर ध्यान न देने को कहा है। बिजली कंपनी ने बेरोजगार युवाओं को ऐसे फर्जी विज्ञापनों....

छत्तीसगढ़, Chhattisgarh State Power Company: इंटरनेट मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी में विभिन्न पदों के लिए फर्जी भर्ती की जानकारी देकर लोग ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन ने ऐसे फर्जी विज्ञापनों पर ध्यान न देने की चेतावनी दी है।छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी (Chhattisgarh State Power Company) के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कुछ लोग फर्जी जानकारी देकर छात्रों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। बिजली कंपनी ने ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है और न ही ऐसे पदनाम से कोई सीधी भर्ती की जा रही है।

लोगो का दुरुपयोग कर रहे है ठगी करने वाले (Chhattisgarh State Power Company)

ठगी करने वाले छत्तीसगढ़ सरकार और सीएसपीडीसीएल के अधिकृत लोगो का दुरुपयोग कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग भर्ती 2024 के नाम पर फर्जी सूचनाएं साझा की जा रही हैं, यह पूरी तरह से भ्रामक है। वर्मा ने आम जनता को आगाह किया है कि वे ऐसे फर्जी और भ्रामक विज्ञापनों के झांसे में न आएं। अगर इस संबंध में कोई पैसे मांगता है तो पुलिस से शिकायत करें। बिजली कंपनी में सभी भर्तियाँ तय प्रक्रिया के तहत पूरी की जाती हैं, जिसके लिए समाचार पत्रों में अधिकृत विज्ञापन दिये जाते हैं।

Related Articles

Back to top button