Chhattisgarh State (SET) Exam: 21 जुलाई को होगी छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता (सेट) परीक्षा का आयोजन
Chhattisgarh State (SET) Exam: दन्तेवाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता (सेट) परीक्षा का आयोजन 21 तारीख को दो पालियों में सुबह 10 से.....
दंतेवाड़ा, Chhattisgarh State (SET) Exam: दन्तेवाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता (सेट) परीक्षा का आयोजन 21 तारीख को दो पालियों में सुबह 10 से 11:15 और दोपहर 2 बजे से 4:15 तक निर्धारित किया गया है। इसके तहत परीक्षा केन्द्रों में शासकीय दन्तेश्वरी महाविद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पातररास, शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या कॉलेज दंतेवाड़ा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दंतेवाड़ा,
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर हाई सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल कारली, सरस्वती शिशु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा, अरुणोदय स्कूल कारली, शासकीय आदर्श हाई सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा, निर्मल निकेतन हाई स्कूल कारली, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल गीदम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल गीदम, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर हाई सेकेंडरी स्कूल जावंगा गीदम, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जावंगा गीदम, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल कारली जावंगा, आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा, एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक कॉलेज जावंगा गीदम, शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल चितालूर, तथा शासकीय हाई स्कूल बालूद परीक्षा केन्द्र सम्मिलित है।