Chhattisgarh Teacher Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ में जल्द ही शुरू होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी यह जानकारी…..
Chhattisgarh Teacher Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! शिक्षा विभाग में जल्द होंगी बड़ी भर्तियां....
छत्तीसगढ़, Chhattisgarh Teacher Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग में जल्द ही भर्तियां (Chhattisgarh Teacher Vacancy 2024) की जाएंगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. इसके लिए वित्त विभाग को अनुमति के लिए पत्र भेजा गया है. अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। क्योंकि मोदी की गारंटी है, इस गारंटी में हमने एक लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती की गारंटी दी थी.
जल्द ही 33 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती (Chhattisgarh Teacher Vacancy 2024)
छत्तीसगढ़ में जल्द ही 33 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती (CG टीचर वैकेंसी 2024) की जाएगी। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद आचार संहिता हट जाएगी और राज्य सरकार के कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया था घोषणा
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में बड़ी घोषणा की थी. सदन में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि राज्य के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू होगी. कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाई अंग्रेजी में होगी। इसके लिए 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा था कि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों की भर्ती कर ली जायेगी.
बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा की थी कि सभी सरकारी स्कूलों की छात्राओं को साइकिलें दी जाएंगी. स्कूलों में पहली क्लास योग और अध्यात्म की होगी. प्रत्येक शनिवार को सभी स्कूलों में एक घंटे का खेल सत्र होगा। इसके अलावा स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण खेल सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
RTE लॉटरी का इंतजार खत्म!
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ में आरटीई शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी और आवंटन का पहला चरण 20 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 1 से 30 जून तक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.