CM Sai big announcement in bhatapara: बलौदाबाजार-भाटापारा में मुख्यमंत्री साय ने की बड़ी घोषणा, जिले के 23 प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल सौर ऊर्जा से रोशन होंगे.
CM Sai big announcement in bhatapara: इसमें 23 स्थानों में कुल 50 से अधिक नग सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने की तैयारी की जा रही है। सोलर हाईमास्ट लाईट लगने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थल सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।
रायपुर,CM Sai big announcement in bhatapara: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सोनाखान की धरती से बलौदाबाजार भाटापारा जिले के 23 प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सोलर हाईमास्ट लगाने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस में 23 स्थानों पर 50 पीस से अधिक सोलर हाईमास्ट लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है. सोलर हाईमास्ट लाईट की स्थापना लगने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थल सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।
उपरोक्त स्थानों में विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत सिंहासनपत मंदिर केशला सोनाडीह, कबीरसंत समागम आश्रम चांगोरीपुरी, मावली माता मंदिर सिंगारपुर, महामाया मंदिर तरेंगा, डुमनाथ मंदिर रामपुर, विकासखंड कसडोल के अंतर्गत सिद्धखोल जलप्रपात, अचानकपुर देव हिल्स नेचर रिसॉर्ट, बारनवापारा सेंचुरी शामिल हैं।
तुरतुरिया, वीरनारायण सिंह सोनाखान,जैतखाम गिरौदपुरी धाम गिरौदपुरी, तुरतुरिया मातागढ विकासखण्ड पलारी अंतर्गत सिध्द बाबा बालसमुद, विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत दामाखेडा चैतवारी देवी मंदिर धोबनी, खल्लारी माता मंदिर सुहेला शामिल है। उक्त कार्य के लिए नोडल एजेंसी क्रेडा को निर्धारित किया गया है।