CM Sai in Bhoramdev: सावन के तीसरे सोमवार पर भोरमदेव में कांवरियों का भव्य स्वागत, कुछ देर बाद सीएम हेलीकॉप्टर से बरसाएंगे फूल.
CM Sai in Bhoramdev: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सावन के तीसरे सोमवार पर भोरमदेव में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे. इसके लिए सीएम साय राजधानी....
कवर्धा,CM Sai in Bhoramdev: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सावन के तीसरे सोमवार पर भोरमदेव में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे. इसके लिए सीएम साय राजधानी रायपुर से कवर्धा के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी रायपुर से कवर्धा पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ में यह आयोजन पहली बार हो रहा है, जब प्रदेश के मुखिया खुद कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे. इसके बाद वे भोरमदेव बाबा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे.
CM Sai in Bhoramdev: कवर्धा में बूढ़ा महादेव मंदिर में करेंगे अभिषेक
CM Sai in Bhoramdev भोरमदेव में पुष्प वर्षा के उपरांत मुख्यमंत्री साय सुबह 8:00 बजे भोरमदेव मंदिर पहुंचेंगे। वे 9 बजे तक भोरमदेव मंदिर और कवर्धा के प्राचीन और प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में पंचमुखी बूढ़ा महादेव का दर्शन, पूजन और अभिषेक करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर भोरमदेव और बूढ़ा महादेव मंदिर में विशेष रूप से हजारों की संख्या में कावड़िये अमरकंटक से नर्मदा जल लाकर शिवजी का अभिषेक करते हैं। यह परंपरा पिछले 25 से 30 वर्षों से जारी है और हर वर्ष कावड़ियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री साय का इस वर्ष शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करना इस परंपरा को और अधिक विशेष बना रहा है।
CM Sai in Bhoramdev: भोरमदेव और बूढ़ा महादेव का महत्व
कवर्धा का भोरमदेव मंदिर और बूढ़ा महादेव मंदिर छत्तीसगढ़ में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखते हैं। भोरमदेव मंदिर अपनी प्राचीनता एवं वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, जिसे छत्तीसगढ़ का “खजुराहो” भी कहा जाता है। श्रावण माह में यहां शिवभक्तों की भारी भीड़ जुटती है। बूढ़ा महादेव मंदिर अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है। हर साल श्रावण माह के दौरान हजारों शिव भक्त अपनी कावड़ में नर्मदा जल लाकर इस मंदिर में अभिषेक करते हैं।