रायपुर

Coal Scam Case: कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की जमानत पर 31 अगस्त को सुनवाई होगी.

Coal Scam Case: कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और कस्टम मिलिंग घोटाले में आरोपी मार्कफेड के....

रायपुर,Coal Scam Case:  कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और कस्टम मिलिंग घोटाले में आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी की ओर से शनिवार को ईडी की विशेष अदालत में दायर जमानत अर्जी पर 31 अगस्त को सुनवाई तय की गई है। . वहीं, दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशेष ईडी अदालत ने कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 24 सितंबर तक बढ़ा दी है.गौरतलब है कि समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी और अन्य आरोपियों की जमानत पहले भी ईडी के विशेष न्यायाधीश द्वारा खारिज की जा चुकी है. इधर, शराब घोटाले के आरोपी अनिल टुटेजा की ओर से कोर्ट में अर्जी देकर जांच एजेंसी द्वारा की जा रही पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की गई है. इस पर 31 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई होगी.

Coal Scam Case: महादेव ऐप मामला: आरोपी की रिमांड 7 सितंबर तक बढ़ी

महादेव ऐप के आरोपी की रिमांड 7 सितंबर तक बढ़ी, 12 अजीब अर्जियां भी दाखिल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले के सभी आरोपियों की न्यायिक रिमांड। ईडी की विशेष अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद मामले की अवधि 7 सितंबर तक बढ़ा दी. बढ़ाने के आदेश दिए।इधर एक ही मामले में जेल में बंद आरोपियों ने कोर्ट में 12 अलग-अलग प्रार्थना पत्र पेश कर अजीबोगरीब मांगें की हैं, जिन्हें पूरा करना संभव नहीं है। आवेशित सूर्य की तरहसूरज चोखानी ने जेल में बिना इंटरनेट के टैबलेट उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं इस प्रकरण के फरार आरोपित प्रशांत बागड़ी की ओर से कोर्ट में आवेदन पेशकर ईडी की ओर से पेश पूरक चालान से अपना नाम विलोपित करने की गुहार लगाई है।

उसका कहना है कि इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है, जबकि ईडी का दावा है कि जांच में प्रशांत के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले हैं। इस पर 31 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं नीतीश दीवान की ओर से आवेदन देकर कोर्ट से मांग की गई है कि वह अपने वकील के साथ कोर्ट में बहस करना चाहता है। इसकी अनुमति दी जाए। कोर्ट ने इस पर 28 अगस्त को सुनवाई नियत की है।

विधायक देवेंद्र यादव समेत अन्य के खिलाफ जमानती वारंट जारी

चतुर्थ एडीजे के कोर्ट ने शनिवार को कोयला घोटाला मामले में भिलाईनगर के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह समेत अन्य के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। 24 सितंबर तक सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button