Collector Inspects Illegal Intrusions: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नाले के किनारे बनेगी सड़क, नाला बनेगा पक्का

Collector Inspects Illegal Intrusions: कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। नाले पर बनी दीवारों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। कलेक्टर ने बताया कि नाले की सीमा पर अतिक्रमण की कई शिकायतें मिली हैं और शहर से गुजरने वाले गोकने नाले की पूरी तरह से पहचान करने के निर्देश दिए हैं। सीमांकन के बाद नाले को पक्का किया जाएगा और उसके किनारे एक नई सड़क बनाई जाएगी ताकि लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सके। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी मौजूद थे।

Collector Inspects Illegal Intrusions:

कलेक्टर ने घुरू में मौके पर पहुंचकर नाले के रास्ते का निरीक्षण किया। अनाधिकृत अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर ऊंची दीवार बना लेने के कारण नाले तक नहीं पहुंचा जा सका। कलेक्टर ने नाले की भूमि पर बनी दीवारों एवं सड़कों को तोड़ने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने तिफरा हाईटेक बस स्टैण्ड के नवीनीकरण कार्य का भी जायजा लिया।

गौरतलब है कि घुरू में एमजीएम स्कूल के पास नाले पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. अतिक्रमण के कारण प्राकृतिक नाले की दिशा ही बदल दी गयी है. कलेक्टर आज निगम और राजस्व अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नक्शे व खसरा से नाले की सीमा का मिलान किया। कई लोगों द्वारा अवैध कब्जे की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए।

अवैध निर्माण पर तुरंत बुलडोजर चल गया

कलेक्टर के निर्देश के तुरंत बाद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 6 जेसीबी मशीनों ने काम शुरू कर दिया है. डेढ़ घंटे में दीवारें ढहा दी गईं। सड़कें भी उखड़ गईं। इसके साथ ही मलबा भी पहुंचाया जा रहा है. तोड़फोड़ की कार्रवाई तहसीलदार अश्विनी कंवर के नेतृत्व में की गई. नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता और राजस्व व पुलिस बल भी मौजूद रहा।

बस स्टैंड के नवीनीकरण कार्य का लिया जायजा

घुरू के बाद कलेक्टर ने तीफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड के नवीनीकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बसों के खड़े होने वाले स्थानों पर कीचड़ की समस्या को दूर करने के लिए सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेन शेल्टर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। गौरतलब है कि नए बस स्टैंड में 120-120 क्षमता के दो रेन शेल्टर बनाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इससे निम्न आय वर्ग के यात्रियों को आवास की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने एसीपी कार्य का भी निरीक्षण किया। सेप्टिक टैंक और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया. बस स्टैंड पर आने वाले कुछ यात्रियों से भी मुलाकात की और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली.

Exit mobile version