रायपुर

Congress Protest for JPC: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हंगामा, इस मांग को लेकर कांग्रेसी दोनों राज्यों में ईडी दफ्तर घेरने निकले हैं.

Congress Protest for JPC : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. दोनों राज्यों में कांग्रेसी स्थानीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी....

रायपुर,Congress Protest for JPC: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस गुरुवार यानी आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. दोनों राज्यों में कांग्रेसी स्थानीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी दफ्तर को घेरने निकले हैं. दोनों राज्यों में कांग्रेस नेता जोर-शोर से नारे लगा रहे हैं. इस प्रदर्शन में कई स्थानीय कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं.

Congress Protest for JPC: मध्यप्रदेश में मंजीरे बजाते हुए निकले कांग्रेस कार्यकर्ता

Congress Protest for JPC  एमपी कांग्रेस के नेता भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय से मंजीरे बजाते हुए अरेरा हिल्स स्थित ईडी कार्यालय के सामने पहुंचे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन में व्यापम चौराहे के पास कांग्रेस द्वारा बनाए गए मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, डॉ. गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़, महेश परमार,दिनेश गुर्जर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ मौजूद हैं।

Congress Protest for JPC: छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन शुरू

इधर, छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, अरुण वोरा शामिल हुए। कुछ ही देर में पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्षी नेताओं पर गलत मुकदमा दर्ज कर फंसाने का काम कर रही है, जबकि इसमें शामिल वास्तविक लोगों ने बचाने का काम कर रही है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button