रायपुर

Cyber ​​fraud worth Rs 88 lakh: गूगल पर विज्ञापन देखकर शेयर बाजार में निवेश किया तो उत्तर प्रदेश के आईटी इंजीनियर ने 88 लाख रुपये की ठगी कर ली

Cyber ​​fraud worth Rs 88 lakh: गूगल पर विज्ञापन देखकर शेयर बाजार में निवेश करने पर उत्तर प्रदेश के एक आईटी इंजीनियर को 88 लाख रुपये का चूना लग गया।

Cyber ​​fraud worth Rs 88 lakh

उत्तर प्रदेश से दौरे पर आकर यहां होटल क्लार्क इन में ठहरी आईटी इंजीनियर रश्मी शर्मा (42 वर्ष) से ​​शेयरों में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने 88 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। उनके साथ यह धोखाधड़ी दो महीने में की गई। रकम नहीं लौटाने और मोबाइल फोन बंद होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

उत्तर प्रदेश के सेक्टर-16 बी-नोएडा निवासी रश्मी शर्मा यहां होटल क्लार्क इन तेलीबांधा में रुकी थीं। वह नोएडा में टेक महिंद्रा कंपनी में आईटी इंजीनियर हैं। वह कंपनी के काम से रायपुर आई थी। इसी दौरान गूगल पर सर्च करते समय उन्हें अवॉइडेंस स्पार्क ट्रेडिंग प्रोग्राम का विज्ञापन दिखा।

इसके बाद रश्मि ने उसमें दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल किया। दूसरी तरफ से अंजलि शर्मा नाम की लड़की ने फोन उठाया. इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप इंडिया स्टॉक इन्वेस्टमेंट एकेडमी-002 में जोड़ा गया। समूह में संरक्षक नरेश राठी ने उसे शेयर ट्रेडिंग कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया।

महिला उसकी बातों में आ गई। इसके बाद नरेश ने आईपीओ आवंटन के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराने शुरू कर दिए. महिला ने 8 जुलाई से 7 अगस्त तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 88 लाख रुपये जमा कराए।

इतनी रकम जमा कराने के बाद उसे शेयरों में कोई लाभ नहीं मिला और न ही आरोपी ने पैसे लौटाए। बाद में उन्हें सोशल मीडिया ग्रुप से अलग कर दिया गया. महिला ने इसकी शिकायत रायपुर रेंज साइबर थाने में की.

Related Articles

Back to top button