Dearness Allowance Of Workers: छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया गया श्रमिकों का महंगाई भत्ता, जानिए अब किसे कितना बढ़कर मिलेगा भत्ता….
Dearness Allowance Of Workers: श्रम विभाग ने जारी किया आदेश, जानें किसे मिलेगा कितना बढ़ा हुआ भत्ता?
रायपुर, Dearness Allowance Of Workers: छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग (Dearness Allowance Of Workers) ने आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत कर्मियों के लिए एक अप्रैल 2024 से परिवर्तनीय महंगाई भत्ता निर्धारित किया गया है. श्रम ब्यूरो शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 के बीच औसतन 14 अंकों की वृद्धि हुई। जिसके अनुसार 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में 20 रुपये प्रति माह की दर से 280 रुपये की वृद्धि की गई। प्रति बिंदु।
सूचकांक में औसतन 56 अंकों की वृद्धि (Dearness Allowance Of Workers)
श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रम ब्यूरो शिमला से प्राप्त सूचकांक में औसतन 56 अंकों की वृद्धि के कारण कृषि क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ता 5 रुपये प्रति अंक बढ़ाकर 280 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसी प्रकार, अगरबत्ती उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनीय महंगाई भत्ता 7.08 रुपये प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण इकाई निर्धारित किया गया।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत 45 अनुसूचित रोजगार, कृषि रोजगार एवं अगरबत्ती रोजगार में कार्यरत श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता वर्ष में दो बार 1 अप्रैल एवं 1 अक्टूबर को श्रम द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर निर्धारित किया जाता है। ब्यूरो, शिमला।
श्रमिक वर्ग | ‘अ’ वर्ग (रूपए/माह) | ‘ब’ वर्ग (रूपए/माह) | ‘स’ वर्ग (रूपए/माह) |
---|---|---|---|
अकुशल | 10,900 | 10,640 | 10,380 |
अर्द्धकुशल | 11,550 | 11,290 | 11,030 |
कुशल | 12,330 | 12,070 | 11,810 |
उच्च कुशल | 13,110 | 12,850 | 12,590 |
जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरें निर्धारित की गई हैं। जिसमें अकुशल ‘ए’ श्रमिक वर्ग के लिए 10,900 रुपये, ‘बी’ वर्ग के लिए 10,640 रुपये और 10,380 रुपये प्रति माह तय की गई है। ‘सी’ वर्ग के लिए. अर्धकुशल ‘ए’ वर्ग के लिए 11,550 रुपये, ‘बी’ वर्ग के लिए 11,290 रुपये और ‘सी’ वर्ग के लिए 11,030 रुपये निर्धारित किए गए हैं। कुशल ‘ए’ वर्ग के लिए 12,330 रुपये, ‘बी’ के लिए 12,070 रुपये और ‘सी’ के लिए 11,810 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार, उच्च कुशल ‘ए’ वर्ग के लिए 13,110 रुपये, ‘बी’ के लिए 12,850 रुपये और ‘सी’ वर्ग के लिए 12,590 रुपये निर्धारित किए गए हैं। उपरोक्त प्रभावी न्यूनतम मजदूरी दरें छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग की वेबसाइट www.cglabour.nic.in पर भी उपलब्ध है।