दुर्ग - भिलाई

Death in FarmHouse Bhilai Case: फार्म हाउस बर्थडे पार्टी में सिर में चोट से लड़की की मौत

Death in FarmHouse Bhilai Case: भिलाई के अमलेश्वर में एक लड़की अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थी, लेकिन पार्टी के दौरान हुए हादसे में उसकी जान चली गई. घटना अमलेश्वर

भिलाई, Death in FarmHouse Bhilai Case: अमलेश्वर के वैली फार्म हाउस में अपनी सहेलियों के साथ सहेली की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई एक युवती हादसे का शिकार हो गई। वह फार्म हाउस के स्विमिंग पूल के पास गिर गईं. जिससे उसके सिर पर चोट लग गयी. उसके दोस्त उसे रायपुर के ओम हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। अमलेश्वर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बर्थडे पार्टी में मौत (Death in FarmHouse Bhilai Case)

पुलिस ने बताया कि मृतिका की पहचान वार्ड 27 दलदल सिवनी मोवा रायपुर निवासी मंजू जांगड़े (32) के रूप में हुई है। 29 अगस्त को उनकी दोस्त आंचल नायक का जन्मदिन था. आंचल के साथ वह अपनी अन्य सहेलियों दीक्षा वर्मा, जयश्री महानंद, सुमन बाघ और अंबिकेश सिंह समेत कुल आठ लोगों के साथ अमलेश्वर स्थित वैली फार्म हाउस गई थी। वहां सभी लोग पार्टी मना रहे थे.

अमलेश्वर पुलिस ने एफआईआर दर्ज

बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में सभी ने शराब भी पी थी. इसके बाद स्विमिंग पूल में नहाने जाते वक्त वह फिसलकर गिर गईं. उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। उनके दोस्त उन्हें तुरंत रायपुर के ओम हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद अमलेश्वर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अब पुलिस इस मामले में उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है. अचानक हुए इस हादसे से उनके दोस्त भी डरे हुए हैं.

 

Related Articles

Back to top button