दिल्लीमुख्य समाचार
Trending

Delhi Excise Policy Case: अभी जेल में ही रहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की....

दिल्ली, Delhi Excise Policy Case:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और के कविता राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. वहीं, सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि शराब घोटाले में अऱविंद केजरीवाल अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके अलावा AAP से जुड़े कुछ अन्य लोग भी इस केस में जेल में बंद हैं। बीआरएस नेता के कविता भी इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

दिल्ली आबकारी नीति सीबीआई मामला में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button