Deputy CM Arun Sav Issued Strict Instructions: डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, नवंबर तक सुधार लें सड़कें, निगेटिव फीडबैक मिला तो होगी कार्रवाई
Deputy CM Arun Sav Issued Strict Instructions: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उनके काम को लेकर किसी भी तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए. कार्यों में लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Deputy CM Arun Sav Issued Strict Instructions:
उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि कार्यों को लेकर किसी भी तरह का नकारात्मक फीडबैक नहीं मिलना चाहिए. काम में लापरवाही और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सड़क मरम्मत के लिए नवंबर 2024 तक का लक्ष्य देते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रोएक्टिव होकर काम करें. जितना हो सके मैदान में समय बिताएं। नये भवनों, सड़कों एवं पुलों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी सड़कों के रख-रखाव, मरम्मत एवं रख-रखाव का भी पूरा ध्यान रखें।
डिप्टी सीएम ने सड़क, पुल और भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा की
डिप्टी सीएम साव वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ अधीक्षण एवं कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर रायपुर एवं दुर्ग राजस्व मंडल के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने दोनों प्रमंडलों में सड़क, पुल और भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिये.
उन्होंने विधि एवं विधायी कार्य विभाग की केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के तहत निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की. उपमुख्यमंत्री ने स्काई-वॉक का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया.
साव ने राज्य में सड़कों के विकास को लेकर गत 18 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बीच हुई बैठक के निर्णयों के अनुपालन में विभाग की कार्रवाई की भी जानकारी ली.
उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं उससे पूर्व स्वीकृत सड़क नवीनीकरण कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने विभागीय निर्देशों और एसओपी का सख्ती से पालन करने को कहा है.