धमतरी

Dhamtari Accident News: रेत से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने जिप उपाध्यक्ष की कार में टक्कर मार दी, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गयी

Dhamtari Accident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर की कार को तेज रफ्तार.....

धमतरी,Dhamtari Accident News छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर की कार को तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. राहत की बात यह है कि इस हादसे में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद गुस्साए निशु चंद्राकर ने देर रात शहर के धमतरी रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारियों से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई।

Dhamtari Accident News:  मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे

इसी दौरान सिहावा रोड पर जालमपुर के पास उनकी कार को तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. राहत की बात यह है कि इस हादसे में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर बाल-बाल बच गए। हाइवा की टक्कर से नाराज उपाध्यक्ष ने नगरी-धमतरी रोड पर जाम लगा दिया. सड़क जाम के कारण 100 से अधिक बालू लदे हाइवा वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, SDM, जिला CEO, खनिज अधिकारी पहुंचे। खनिज अधिकारी के साथ उनकी जमकर बहस भी हुई। उन्होंने अधिकारियों पर रेत के अवैध उत्खनन में शामिल होने का आरोप भी लगाया।बता दें कि धमतरी जिले के महानदी और पैरी नदी से सटे गांवों में रेत का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण जमकर होता है। प्रतिबंध के बाद भी रोजाना रेत निकाला जाता है। इतना ही नहीं रेत कारोबार से जुड़े लोग नदी के अंदर चैन माउंटेन मशीन का भी उपयोग करते हैं। इधर, सड़कों पर भी रेत से भरी हाइवा गाड़ियां बेलगाम दौड़ती है। इससे कई बार बड़े हादसे होते हैं।

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button