दुर्ग - भिलाईमुख्य समाचार
Trending

DPS Risali Bhilai: डीपीएस स्कूल के टीचर पर 12 साल की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

DPS Risali Bhilai: डीपीएस रिसाली भिलाई में 12 साल की स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल टीचर पर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने...

भिलाई,DPS Risali Bhilai: डीपीएस रिसाली भिलाई में 12 साल की स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल टीचर पर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. इसे लेकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. मामले में कार्रवाई न होने से नाराज 150 से ज्यादा अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर दिया. अभिभावकों ने भी स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत की और घटना पर विरोध जताया.पेरेंट्स का कहना है कि घटना के 27 दिन बाद भी पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई नहीं की। फिलहाल मौके पर अभिभावकों के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद है और घटनाक्रम को लेकर चर्चा कर रहे हैं। घटना पांच जुलाई की बताई जा रही है।

DPS Risali Bhilai: भिलाई क्षेत्र में घटनाक्रम को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा तेज हो गई थी

शुक्रवार को अंतत: अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार सुबह से सभी अभिभावक एक जगह एकत्रित होने लगे। सुबह करीब 10 बजे के आसपास एकत्रित पार्षद भिलाई निवास के सामने से पैदल मार्च करते हुए डीपीएस रिसाली स्कूल के गेट के पास पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे।स्कूल प्रबंधन ने प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों को स्कूल परिसर के भीतर बुलाया। आक्रोशित अभिभावक स्कूल परिसर में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर इस मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य अभिभावकों से चर्चा करने पहुंचे।

अभिभावकों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल घटनाक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और अभिभावकों के बीच बातचीत चल रही है। मामले को लेकर कंट्रोल रूम भिलाई में आईजी, एसपी की उच्च स्तरीय बैठक भी चल रही है l

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button