मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

Dr.CM Mohan Yadav: लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम मोहन यादव, इस BJP प्रत्याशी के रोड शो कार्यक्रम में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी सिलसिले में आज सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वह लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे

भोपाल, Dr. CM Mohan Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी सिलसिले में आज सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वह लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे और लोकसभा प्रत्याशी के सड़क कार्यक्रम में भी शामिल होंगे |

दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव आज भोपाल, सागर, भिंड और खजुराहो में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ ही सीएम डॉ. यादव सुबह 10.30 बजे भवानी चौक सोमवारा में भोपाल लोकसभा पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा का नामांकन दाखिल करेंगे.

इसके बाद सीएम सागर, भिण्ड, पन्ना खजुराहो चुनाव प्रचार पर जाएंगे

जहां वे दोपहर 12.35 बजे सागर पहुंचकर नामांकन और जनसभा में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 2.30 बजे सीएम यादव भिण्ड स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 6 बजे पन्ना जिले के पवई में प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहों लोकसभा के प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के साथ रोड शो में शामिल होंगे

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button