दुर्ग - भिलाई

Durg Crime News: ‘अवैध गांजा-शराब की बिक्री बंद कर दीजिए, बच्चे बिगड़ रहे हैं’, निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार

Durg Crime News: अवैध गांजा और शराब की बिक्री बंद कर दीजिए, बच्चे खराब हो रहे हैं, उनका स्वास्थ्य और परिवार बर्बाद हो रहा है, जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री....

दुर्ग,Durg News:  अवैध गांजा और शराब की बिक्री बंद कर दीजिए, बच्चे खराब हो रहे हैं, उनका स्वास्थ्य और परिवार बर्बाद हो रहा है, जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के सामने एक वृद्ध महिला हाथ जोड़कर विनती कर रही थी। महिला को सिर्फ इतना पता था कि वह कोई बड़ा नेता है, उसे यह नहीं पता था कि वह गृह मंत्री नहीं बल्कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल हैं. महिला अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल आई थी, इसलिए वह खुद को गुहार लगाने से नहीं रोक पाई

Durg Crime News: महिला ने बताया कि नेवई थाना क्षेत्र के रुवाबांधा इलाके में कई जगहों पर अवैध गांजा और शराब की बिक्री की जा रही है

बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में महिला की गुहार देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने अपने विभाग में न होते हुए भी जिम्मेदारी दिखाई और बता दें कि यादव समाज के आयोजन में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दुर्ग पहुंचे थे,आयोजन के बाद जब वे जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते सब इंजीनियर को निलंबित करने के आदेश दिए थे और ऐसे में इस महिला की गुहार भी सुनी।दुर्ग एसपी जीतेंद्र शुक्ला से मोबाइल पर बात की और उन्हें बल भेजकर कार्रवाई करने और इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया.

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button