मध्य प्रदेश

EOW Raid in MP: फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री पर EOW का छापा, जांच के लिए दफ्तर भी पहुंचे अधिकारी, मिली ये अहम जानकारी

EOW Raid in MP: मध्य प्रदेश में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू ने राजधानी भोपाल और सीहोर जिले में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने...

भोपाल/सीहोर, EOW Raid in MP: मध्य प्रदेश में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू ने राजधानी भोपाल और सीहोर जिले में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स के दफ्तर और सीहोर रोड स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा है. कुल 5 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि यहां से फर्जी तरीके से डेयरी फूड उत्पाद विदेश भेजे जा रहे थे।इसके अलावा ईओडब्ल्यू की टीम ने सीहोर जिले के ग्राम पिपलियामीरा स्थित इसी कंपनी की फैक्ट्री पर छापा मारा है. यहां 20 से ज्यादा अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों की एक टीम भी मालिक के घर पहुंची है. कुछ दिन पहले ही इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया था.

बता दें कि सीहोर गायत्री पनीर फैक्ट्री में दूध से कई तरह की चीजें बनती है। फैक्ट्री में आइसक्रीम, दूध, पनीर के साथ-साथ कई तरह की चीजें बनती है। इतना ही नहीं इसे विदेशों तक भेजा जाता है।

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button