दुर्ग - भिलाई

Fire In Electric Vehicle Shop: लगी भीषण आग इलेक्ट्रिक वाहन के शोरूम में, दर्जनभर से ज्यादा स्कूटर जलकर हुए खाक

गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. इस बीच भिलाई के कैंट थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विस करने वाले एक गैरेज में आग लग गई. जिससे वहां रखी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं.

भिलाई. Fire In Electric Vehicle Shop: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. इस बीच भिलाई के कैंट थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विस करने वाले एक गैरेज में आग लग गई. जिससे वहां रखी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं. बताया गया कि जिस दुकान में आग लगी वह इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है। दुकान में खराब गाड़ियों की सर्विसिंग भी की जाती है। जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

दरअसल, रविवार सुबह करीब 11 बजे भिलाई पावर हाउस स्थित

सूर्या मोटर्स नाम की दुकान से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग फैलने लगी. मौके पर पहुंचे शोरूम संचालक ने शटर उठाया तो आग की लपटें देख दुकान के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

हादसे की जानकारी मिलते ही कैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई

बताया गया कि आग लगने से कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं. जिसमें करीब लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। दुकान मालिक का कहना है कि वह जब भी दुकान बंद करता है तो जाने से पहले बिजली के सभी स्विच बंद कर देता है. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है.

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button