Police Hooliganism: हेलमेट न लगाने पर पुलिसकर्मी ने स्कूटी से जा रहे एक शख्स को डंडा मार कर किया लहूलुहान, जमकर हुआ हंगामा…
हेलमेट नहीं पहना तो फोड़ा सिर, स्कूटी चालक को पीटकर किया लहूलुहान
मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेशके जबलपुर में ट्रैफिक नियम लागू कराने के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी ने स्कूटर से जा रहे एक शख्स के सिर पर डंडे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. इतना ही नहीं वर्दीधारी सिपाही पर ड्राइवर को पीटने का भी आरोप है. इस घटना के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के माल गोदाम क्षेत्र का है।
पुलिसकर्मी पर ड्राइवर की पिटाई करने का आरोप
दरअसल, यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस शहर में कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. शत्रुघ्न लाल कौशल नाम का व्यक्ति अपनी दुकान से काम के लिए जा रहा था. इस दौरान माल गोदाम पर ड्यूटी पर तैनात जवान ने उसे हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोका लेकिन वह नहीं रुका. तभी पुलिस ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया. इस हमले से पीड़ित के सिर से खून बहने लगा. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी पर ड्राइवर की पिटाई करने का भी आरोप है. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी से शिकायत की गयी है.