Gambler Arrested: बादशाह पर सट्टा लगाने के आरोप में बेगम के 10 प्रेमी गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर के ऊपर एक सभा का आयोजन किया गया
Gambler Arrested: पूरे देश में एजुकेशन हब के रूप में पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के जुड़वां शहर दुर्ग-भिलाई को लोग जुए और सट्टेबाजी के नाम से.....
भिलाई,Gambler Arrested: पूरे देश में एजुकेशन हब के रूप में पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के जुड़वां शहर दुर्ग-भिलाई को लोग जुए और सट्टेबाजी के नाम से जानने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में महादेव बैटिंग ऐप का मुद्दा पूरे देश में गूंजा था. इस एप्लीकेशन के संचालक भी भिलाई के ही रहने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर यहां आए दिन जुआरियों की टोली आ रही है। पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.
Gambler Arrested: मिली जानकारी के मुताबिक, मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है
जहां पुलिस टीम ने छापा मारकर बेगम बादशाह पर दांव लगा रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जुआरियों ने मेडिकल स्टोर के ऊपर बने कमरे में अपनी महफिल सजा रखी थी ताकि पुलिस को कोई भनक न लगे, लेकिन मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.बताया गया कि पुलिस की टीम ने मौके से 58 हजार रुपए नगद और 11 मोबाइल भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि हाल ही में दुर्ग के एक होटल में भी दबिश देकर पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कई नामी लोग भी शामिल थे।