Guna News: गुना के ज्वेलरी दुकान में सवा लाख के गहने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना….
Guna News: पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति दुकान पर यह कहकर आया कि उसे चांदी के आभूषण खरीदने हैं. जब आभूषण दिखाए जा रहे थे तो उसने सोने के मोती सहित एक जोड़ी टॉप्स का डिब्बा चुरा लिया और अपनी जेब में रख लिया। दुकान पर लगे सीसीटीवी में संदिग्ध कैद हो गया है.
गुना, Guna News: गुना जिले के कुंभराज नगर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए एक शख्स ने करीब सवा लाख रुपए के गहने चुरा लिए। उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई. मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है।
सीसीटीवी कैद हुई घटना (Guna News)
जानकारी के मुताबिक, दीपक जैन की जैन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को वह शहर में जैन समुदाय के एक धार्मिक कार्यक्रम के चलते मंदिर गए थे और उनके बड़े भाई राजकुमार दुकान पर बैठे थे. करीब दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति आया और 100 रुपये में चांदी की बाली खरीदी। इसके बाद सोने के मोती और कान के टॉप्स दिखाने को कहा।
जब उसे आभूषण दिखाए गए तो उसने सोने के मोती और एक जोड़ी टॉप्स का डिब्बा चुराकर अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद वह चला गया. चोरी का पता अगले दिन चला जब आभूषण नहीं मिले। जब सीसीटीवी चेक किया गया तो उक्त व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दिया। इस मामले में पुलिस को आवेदन दिया गया है।