मुख्य समाचारहरियाणा
Trending

Haryana Assembly Elections: लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में मचा घमासान, दिग्गज विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा.

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है.....

हरियाणा,haryana bjp candidate list: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है. वहीं, टिकट नहीं मिलने से पार्टी नेताओं में नाराजगी है. इस बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Haryana Assembly Elections: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है

आपको बता दें कि हाल ही में बुधवार को बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची जारी होते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया. टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक लक्ष्मण नापा ने बीजेपी को कहा अलविदा. उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था। गिल का कहना है कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा

छवि

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button