IGNOU Admission 2024: युवा, गृहिणियां और नौकरीपेशा लोग अब आठ विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे
IGNOU Admission 2024: अच्छी बात यह है कि इसके लिए इग्नू ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आवेदन घर बैठे मोबाइल के माध्यम से किया जा सकता है..
बिलासपुर,IGNOU Admission 2024: विदेशी भाषा में पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले (IGNOU Admission 2024) युवाओं, गृहिणियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अरबी, फ्रेंच, रूसी, जापानी, कोरियाई, स्पेनिश, जर्मन और फारसी में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान करता है। ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून है।
(IGNOU Admission 2024) इग्नू ने बिलासपुर के सीएमडी पीजी कॉलेज में अपना सेंटर बनाया है
सके लिए इग्नू ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आवेदन घर बैठे मोबाइल के माध्यम से किया जा सकता है। इन कोर्सेज में से कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी चल रहे हैं। दोनों का विश्वास एक ही है.इग्नू द्वारा संचालित प्रमुख कोर्स में बीए इन टूरिज्म स्टडीज, बीकाम (तीन वर्षीय), बीसीए (तीन वर्षीय), बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एक वर्षीय), बैचलर इन सोशल वर्क, सर्टिफिकेट इन रशियन लैंग्वेज, सर्टिफिकेट इन इंफार्मेशन, टेक्नोलॉजी (छह महीने)- सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस (छह महीने), सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज, सर्टिफिकेट इन पीस स्टडीज एंड कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट (छह महीने),
सर्टिफिकेट इन ट्राइबल स्टडीज, कम्युनिकेटिव संस्कृत, फूड एंड न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट इन फ्रेंच लैंग्वेज सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट इन स्पैनिश लैंग्वेज, एंड कल्चर (छह महीने), डिप्लोमा इन उर्दू लैंग्वेज, डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड हेल्थ, एजुकेशन (एक वर्षीय), एमए इन हिंदी (दो वर्षीय), एमए इन डिस्टेंस एजुकेशन, एमए इन इंग्लिश (दो वर्षीय), एमए इन रूरल डेवलपमेंट, एमए इन ट्रांसलेशन स्टडीज, एमबीए (दो वर्षीय), एमकाम (दो वर्षीय), एमसीए (दो वर्षीय) पीजी सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडीज (छह महीने),
पीजी सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चरल पालिसी,
पीजी डिप्लोमा इन गांधी एंड पीस स्टडीज (एक वर्षीय), पीजी डिप्लोमा इन सस्टेनेब्लिटी साइंस (एक वर्षीय),पीजी डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग (एक वर्षीय), पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (एक वर्षीय) पीजी डिप्लोमा इन डिस्टेंस एजुकेशन (एक वर्षीय), पीजी डिप्लोमा इन इंवायरमेंटल एंड आक्यूपेशनल हेल्थ, पीजी डिप्लोमा रूरल डेवलपमेंट, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया (एक वर्षीय), डिजिटल स्टडी मेटेरियल व वीडियो लेसन भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।