Illegal Extortion By Police: चालानी कार्रवाई की धमकी देकर यातायात पुलिस की अवैध वसूली, SSP संतोष सिंह से हुई शिकायत..
Illegal Extortion By Police: राजधानी रायपुर में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी की शिकायतें लगातार यातायात विभाग और जिला प्रशासन को मिल...
रायपुर, Illegal Extortion By Police: राजधानी रायपुर में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी की शिकायतें लगातार यातायात विभाग और जिला प्रशासन को मिल रही थीं. जिसके बाद दोनों विभागों ने मिलकर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी. अब इस चालानी कार्रवाई (Illegal Extortion By Police) को लेकर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों में गुस्सा है.
ट्रैफिक पुलिस चालान कार्रवाई की धमकी देकर पैसे वसूलती थी (Illegal Extortion By Police)
आचार संहिता लगने के बाद यातायात विभाग लगातार बिना परमिट के ऑटो रिक्शा चलाने और निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाने वाले चालकों पर कार्रवाई कर रहा है। हालांकि, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस चालान कार्रवाई की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलती थी. जिससे सभी ऑटो और ई-रिक्शा संचालक काफी परेशान हैं. इन्हीं शिकायतों को लेकर ई-रिक्शा चालक आज रायपुर एसएसपी संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपकर सारी समस्याओं से अवगत कराया.
ऑटो चालकों ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस परमिट शर्तों का पालन नहीं करने पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर 5000 रुपये या उससे अधिक का जुर्माना लगा रही है. वाहन चालकों को भारी जुर्माने की धमकी देकर अवैध वसूली भी शुरू कर दी गई। पिछले 6 माह में चुनाव के कारण कई वाहन चालकों के दस्तावेज नहीं बन सके। 15 जून को स्कूल भी खुल रहे हैं. हर कोई किताबें और फीस देकर अपने बच्चों का दाखिला कराने में जुटा है। ऐसे में गरीब तबके के वाहन चालकों का कहना है कि उन पर भारी जुर्माना लगने से सभी लोग गंभीर संकट में फंस रहे हैं. ज्ञापन सौंपने पर एसपी ने इन सभी मामलों को लेकर 2 महीने के अंदर दस्तावेज बनाने का समय दिया है. और आश्वासन दिया कि इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी.