Ind Vs Ban 1st T20 Match in Gwalior: मैच से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, क्रिकेट पिच पर दिया अपडेट, दर्शकों में दिखा काफी उत्साह.
Ind Vs Ban 1st T20 Match in Gwalior: माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भव्य रूप से ग्वालियर को सौगात पूर्ण रूप से मिल रही है....
ग्वालियर, Ind Vs Ban 1st T20 Match in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 14 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. इस मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है. आज हमारे मंडल को दो बड़ी सौगातें मिल रही हैं। 14 साल बाद ग्वालियर को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मिल रहा है। माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भव्यरूप से ग्वालियर को सौगात पूर्ण रूप से मिल रही है। अपना इतिहास आज ग्वालियर में बनने जा रहा है। कल मैं स्टेडियम का निरीक्षण किया मुझे पिच भी अच्छी लग रही है। आउटफील्ड भी अच्छी लग रही है। एक रोमांचित मैच आज आयोजित होगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि मेरे पूज्य पिताजी का सपना था नैरोगेज ट्रेन चलती थी उसे ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने का। 2014 से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीव्र गति से यह योजना चल रही है। यहां जोरा से कैलारस तक मेमो ट्रेन का उद्घाटन हम कर रहे हैं। यह भी बड़ी सौगात है जल्द से जल्द यह पूर्ण रूप धारण करें यही रेल मंत्री जी और मेरी कोशिश है। यह रेल श्योपुर जाए और श्योपुर से आगे कोटा तक जाए।
दर्शकों में भारी उत्साह
भारत और बांग्लादेश के मैच आज शाम 7:00 ग्वालियर में होना है। उससे पहले ग्वालियर शहर की सड़कों पर इंडिया और बांग्लादेश की टीम से जुड़े हुए स्टिकर, टोपी, कपड़े और भोपू बेचे जा रहे हैं। जिनको खरीदने के लिए शहर की सड़कों पर क्रिकेट प्रेमी उतरे हुए है। वह दूर-दूर से टी-शर्ट टोपी और भोपू को खरीदने के लिए आए हुए हैं। खास बात है कि ग्वालियर के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी क्रिकेट प्रेमी आए हुए है।