क्रिकेट

Indian Cricket Team Playing 11: कनाडा के खिलाफ भारत से रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, कनाडा के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI…

Indian Cricket Team Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का चौथा और आखिरी मैच आज यानी शनिवार 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी.

क्रिकेट, Indian Cricket Team Playing 11:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का चौथा और आखिरी मैच आज यानी शनिवार 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले खेले गए तीनों मैच जीतकर टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में आज कनाडा के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Indian Cricket Team Playing 11) और क्रम में बदलाव हो सकता है. आज यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है और कोहली की तीसरे नंबर पर वापसी हो सकती है.

नंबर तीन पर खेलेंगे कोहली (Indian Cricket Team Playing 11)

अब तक खेले गए तीनों मैचों में विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आए हैं. लेकिन, ओपनिंग करते हुए किंग कोहली का बल्ला खास कमाल नहीं दिखा सका. ओपनिंग करने आए विराट कोहली तीनों मैचों में फ्लॉप रहे. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में कोहली 01 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वह सिर्फ 04 रन बना सके और फिर अमेरिका के खिलाफ तीसरे मैच में गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए.

ऐसे में कनाडा के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने पुराने नंबर तीन स्थान पर खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है. जयसवाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा की जगह जयसवाल को मौका मिल सकता है. जडेजा भी अब तक फ्लॉप नजर आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में भी जडेजा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है. ऐसे में कनाडा के खिलाफ मैच में जडेजा को बाहर किया जा सकता है. जडेजा की जगह जयसवाल को टीम में एंट्री मिल सकती है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

Related Articles

Back to top button