Indore Suicide News: एमए की छात्रा ने की आत्महत्या, स्टेटस पर लिखा- ‘मेरी मैयत पर आना तो वक्त पर आना। दफनाने वाले मेरी तरह इंतजार नहीं करेंगे मेरी जान
पालदा में 22 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
इंदौर, Indore Suicide News: पालदा में 22 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का कहना है कि युवक उन्हें परेशान कर रहा था. दो दिन पहले तस्वीरें भी डिलीट कर दी गईं |
पुलिस के मुताबिक प्रमिला पुत्री जगदीश मूलतः उदयनगर (देवास) की रहने वाली है
वह दुर्गा नगर पालदा में किराए के कमरे में रहती थी और जीडीसी से एमए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। सोमवार की रात प्रमिला ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम एमवाय अस्पताल में किया गया।
व्हाट्सएप पर डाला स्टेटस
प्रमिला का भाई भी कैटरिंग का काम करने इंदौर आया था। उसने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व अंजीत नामक युवक को रूम पर देखा था। शक हुआ तो उसे पकड़ लिया। अंजीत ने कहा किे वह प्रमिला का दोस्त है और फोटो डिलीट करवाने आया था। उस समय प्रमिला ने उसे छुड़वा दिया था। वहीं सोमवार को रूम पार्टनर सपना काम से गई तब प्रमिला ने फांसी लगा ली। उसने वाट्सएप स्टेट्स पर लिखा ‘मेरी मैयत पर आना तो वक्त पर आना। दफनाने वाले मेरी तरह इंतजार नहीं करेंगे मेरी जान। सॉरी माफ कर देना।’