आईपीएल 2024क्रिकेटमुख्य समाचार
Trending

IPL 2024: हैदराबाद के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे LSG के मालिक संजीव गोयनका, लगाई कप्तान की क्लास

IPL 2024: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने 166 रन का लक्ष्य 10 ओवर के अंदर यानी 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया.

हैदराबाद, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की।(IPL 2024) ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफान में लखनऊ का कोई भी गेंदबाज अपनी साख नहीं बचा सका. दोनों बल्लेबाजों ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. मैच के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

 

9.4 ओवर में हैदराबाद ने हासिल किया लक्ष्य (IPL 2024)

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर के अंदर यानी 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच जीता। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के की मदद से 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली। अभिषेक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।

IPL 2024: LSG owner Sanjiv Goenka unhappy with the teams performance against SRH, KL RAHUL video goes viral

लखनऊ की पारी

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। एक वक्त लखनऊ ने 12वें ओवर में 66 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने 52 गेंद में 99 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। बदोनी ने 30 गेंद में नौ चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। वहीं, पूरन 26 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली।

केएल राहुल 33 गेंद में 29 रन, क्विंटन डिकॉक दो रन और मार्कस स्टोइनिस तीन रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 21 गेंद में 24 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस को एक विकेट मिला।

IPL 2024: LSG owner Sanjiv Goenka unhappy with the teams performance against SRH, KL RAHUL video goes viral

अंक तालिका का हाल

इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके 12 मैचों के बाद सात जीत और पांच हार के साथ 14 अंक हैं। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। वहीं, लखनऊ की यह 12वें मैच में छठी हार रही। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है। हैदराबाद का अगला मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को पंजाब किंग्स से है। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद की टीम अपने होमग्राउंड पर खेलेगी। वहीं, लखनऊ की टीम 14 मई को दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में और 17 मई को मुंबई से वानखेडे़ में भिड़ना है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button