IPL 2024 RCB Vs CSK: SRH के बाद क्या अब CSK को मिलगा बारिश का साथ? बिना मैच खेले कर सकती है क्वालीफाई…
IPL 2024 RCB Vs CSK: आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले अहम मुकाबले में बारिश का मंडराया साया मंडराया, मैच रद्द होने पर CSK को मिलेगा फायदा..
क्रिकेट, IPL 2024 RCB Vs CSK: आईपीएल 2024 में अब करोड़ों फैंस की नजरें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2024 RCB Vs CSK) के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं. प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं। अब आरसीबी और सीएसके में से कोई एक टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी. यह अहम मैच 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, जिससे आरसीबी की टेंशन भी बढ़ गई है. क्योंकि अब तक दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं और दो टीमें बिना खेले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी हैं. ऐसे में अब आरसीबी को बारिश के कारण मैच रद्द होने का डर है.
गुजरात के आखिरी दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए (IPL 2024 RCB Vs CSK)
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. जिसका सीधा फायदा राजस्थान रॉयल्स को हुआ. क्योंकि केकेआर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी इसलिए गुजरात के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था लेकिन बारिश ने टाइटंस का खेल बिगाड़ दिया. जिसके चलते शुबमन गिल की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
इसके बाद 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाना था लेकिन यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया. जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले और हैदराबाद बिना मैच खेले ही प्लेऑफ में पहुंच गई। ऐसे में गुजरात के आखिरी दो मैच बारिश से धुल गए.
18 मई को बेंगलुरु में भारी बारिश की आशंका
वहीं आरसीबी और सीएसके के बीच मैच से पहले फैंस की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 18 मई को बेंगलुरु में भारी बारिश की आशंका है. अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो आरसीबी के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है. अगर यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स भी बिना खेले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. जिसके बाद सीएसके बिना कोई मैच खेले आईपीएल 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी.