आईपीएल 2024मुख्य समाचार
Trending

IPL 2025 Schedule: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल, फाइनल के लिए तय हुई ये तारीख, नीलामी से पहले मैचों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

IPL 2025 Schedule: क्रिकेट प्रतियोगिताओं की सूची में अपनी धूम-धड़ाके के लिए अलग पहचान रखने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले ही आईपीएल मैचों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है

आईपीएल 2024,IPL 2025 Schedule: क्रिकेट प्रतियोगिताओं की सूची में अपनी धूम-धड़ाके के लिए अलग पहचान रखने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले ही आईपीएल मैचों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आईपीएल 2025 शुरू और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल मैचों का फुल शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यह बताया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी है. ऐसे में अब में अब ये तय माना जा रहा है कि आईपीएल मार्च के महीने से ही शुरू होगी।

IPL 2025 Schedule:  बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी

24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है। इस दौरान कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रज‍िस्टर्ड कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया। आईपीएल ऑक्शन के लिए शार्टलिस्टेड 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में 81 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। जबकि 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है। इनके अलावा 1.25, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल हैं।

IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)

  •  शुभमन गिल (16.5 करोड़)
  •  राशिद खान (18 करोड़)
  • साई सुदर्शन (8.5 करोड़)
  • शाहरुख खान (4 करोड़)
  • राहुल तेवतिया (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

  • निकोलस पूरन (21 करोड़)
  • मयंक यादव (11 करोड़)
  • रवि बिश्नोई (11 करोड़)
  • आयुष बदोनी (4 करोड़)
  • मोहसिन खान (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस (MI)

  • हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
  • सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
  • रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
  • जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
  • तिलक वर्मा (8 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
  • मथीशा पथिराना (13 करोड़)
  • शिवम दुबे (12 करोड़)
  • रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
  • महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • पैट कमिंस (18 करोड़)
  • हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
  • अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
  • ट्रेविस हेड (14 करोड़)
  • नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

  • विराट कोहली (21 करोड़)
  • रजत पाटीदार (11 करोड़)
  • यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  • अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
  • कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
  • ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
  • अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • सुनील नरेन (12 करोड़)
  • रिंकू सिंह (13 करोड़)
  • आंद्रे रसेल (12 करोड़)
  • वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
  • हर्षित राणा (4 करोड़)
  • रमनदीप सिंह (4 करोड़)

पंजाब किंग्स (PBKS)

  • शशांक सिंह (5.5 करोड़)
  • प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • संजू सैमसन (18 करोड़)
  • यशस्वी जायसवाल (18 करोड़)
  • रियान पराग (14 करोड़)
  • ध्रुव जुरेल (14 करोड़)
  • शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़)
  • संदीप शर्मा (4 करोड़)

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button