Jabalpur Lok Sabha Election 2024: दो पीठासीन अधिकारी सस्पेंड मतदाताओं पर FIR, जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस वजह से की कार्यवाही
मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। जमा खान और ओवैस अंसारी
जबलपुर,Jabalpur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार 19 अप्रैल को हुआ। 21 राज्यों की 102 सीटों पर हुए मतदान में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई मतदान केंद्रों से हिंसा की खबरें आईं और कई जगहों पर झड़पें हुईं. इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है |
मतदाताओं के खिलाफ FIR
दो पीठासीन अधिकारी निलंबितजबलपुर लोकसभा चुनाव 2024: प्राप्त जानकारी के अनुसार, जामा खान और ओवैस अंसारी नाम के मतदाताओं ने मतदान की गोपनीयता को तोड़ते हुए मतदान करते समय ईवीएम और वीवीपैट का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक…सक्सेना के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत दोनों मतदाताओं पर एफआईआर करवाई। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 2 पीठासीन अधिकारियों शकील अंसारी और मयंक वर्मा पर भी कार्यवाई की गई है। दोनों पीठासीन अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया है।