दिल्लीमुख्य समाचार
Trending

JEE Advanced 2024 Exam: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आज…भारत के साथ-साथ विदेशों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

JEE Advanced 2024 Exam: इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेईई मेन में शीर्ष रैंक हासिल करने वाले..

नई दिल्ली,JEE Advanced 2024 Exam: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. (JEE Advanced 2024 Exam) जेईई एडवांस्ड परीक्षा आज 26 मई 2024 को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए देशभर में कुल 170 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा जेईई एडवांस्ड 2024 के आयोजन के लिए विदेशों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेईई मेन में शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए पात्र हैं।

इन नियमों की करनी होगी पालना

  • स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे प्रवेश पत्र के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ लेकर ही जाएं।
  • स्टूडेंट्स ट्रांसपेरेंट पानी पीने की बोतल साथ में लेकर जाएं।
  • किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है।
  • बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई। जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने को कहा गया है। सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है।

कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखें

  • स्टूडेंट्स को पहले पेपर के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
  • स्टूडेंट को कप्यूटर व परीक्षा डेस्क 8।30 बजे तक आवंटित कर दी जाएगी।
  • परीक्षा शुरू होने पहले स्टूडेंट रोल नंबर वर जन्मतिथि की मदद से लॉगिन पढ़ सकेंगे।
  • स्टूडेंट को दोनों पालियों के पेपर के बीच 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • अगर आप परीक्षा केंद्र से दूर हैं तो समय पर पहुंचने की तैयारी करें।

स्टूडेंट क्या साथ में ले जाएं क्या न ले जाएं

  • स्टूडेंट को अतिरिक्त फोटो ले जाने की जरूरत नहीं है।
  • प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ, स्कूल आईडी, पैन कार्ड आदि जरूर रख लें।
  • पीने के पानी के लिए पारदर्शी बोतल साथ ले जाएं।
  • किसी भी तरह का मोबाइल या अन्य कोई गैजेट न ले जाएं।
  • रिंग, ताबीज, अंगूठी आदि घर पर उतारकर जाएं।
  • जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर जाएं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button